सरगुजा टाईम — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
भब्य कलश यात्रा के साथ 10 दिवसीय महायज्ञ की हुई शुरूआत ।
बलरामपुर / जिले के विजयनगर क्षेत्र के पीपरढाबर में भब्य कलश यात्रा के साथ 10 दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत हुई। देश-विदेश से आए नागा साधु-संतो द्वारा पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की हजारों महिलाओं शामिल हुई। कलश यात्रा में महिलाएं भगवान के भजन पर नाचती-गाती नजर आईं। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकाली गई जो नदी तट पहुंची, जहाॅ से वैदिक मंत्रों के साथ जल भरा गया तथा क्षेत्र भ्रमण करते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंची।
इस दौरान क्षेत्रवासी सैला नृत्य, करमा नृत्य में झूमते हुए शामिल हुए। यज्ञ को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज से प्रारंभ 10 दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन पूजा-अर्चना, हवन-पूजन, आरती, शिवाभिषेक के साथ रामकथा का वाचन किया जाएगा।