अंबिकापुर 07 फरवरी 2024/ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 दिनांक 11 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे एवं अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी।परीक्षा के संचालन का देख रेख प्रश्न पत्र के सीलबंद गोपनीय पैकेट्स को परीक्षा केन्द्र तक समुचित सुरक्षा व्यवस्था में पहुंचाने, परीक्षा में अनैतिक कार्यों व नकल आदि को रोकने, परीक्षा समाप्ति पश्चात अभ्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी एकत्रित करने एवं
परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष से सीलबंद पार्सल एकत्रित कर नोडल अधिकारी को सुपुर्द करने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव गांधी पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर, शास. राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय न्यू बस स्टैण्ड, शास. पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर के लिए अम्बिकापुर तहसीलदार श्री उमेश सिंह बाज, उनि श्री अश्विनी दिवना, प्र.आर. श्री चैनसाय, मणिपुर थाना प्र.आर श्री महेश्वर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हॉलीक्रॉस वूमेन्स कॉलेज, हॉलीक्रॉस कान्वेंट उ.मा.वि., हॉलीक्रॉस कान्वेंट सिनियर सेकेण्डरी स्कूल के लिए लुण्ड्रा तहसीलदार श्रीमती नीतू भगत, अम्बिकापुर सउनि रक्षित केन्द्र श्री हिजनुस कुजूर, गांधीनगर प्र.आर श्री विनोद बारी और श्री अशोक केरकेट्टा को उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार विवेकानंद विद्या निकेतन उ.मा.वि.,सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर, श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के लिए उदयपुर तहसीलदार श्रीमती चन्द्रशीला जायसवाल, उनि श्री रघुनाथ राम, प्र.आर. श्री देवेन्द्र सिंह और आर. श्री सियम्बर लाल को उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया है।
शा.मल्टीपरपज उ.मा.वि.,शा.कन्या उ.मा.वि.,शा.उ.मा.वि. पुलिसलाइन के लिए लखनपुर तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा,उनि श्री भद्रासाय पैकरा, थाना मणिपुर प्र.आर. श्री रजनीकांत मिश्रा, थाना मणिपुर आर श्री सरोज तिग्गा को उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया है। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि.,शा.नगर पालिक निगम उ.मा.वि., शा.कन्या.उ.मा.वि. मणीपुरवार्ड के लिए बतौली तहसीलदार श्रीमती तारा सिदार, थाना मणिपुर सउनि श्री ललन प्रसाद गुप्ता, प्र.आर श्री संतोष गुप्ता और थाना गांधीनगर श्री अनिल पैकरा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।