सुरगुजा टाइम्स अम्बिकापुर 28 दिसम्बर 2023/ भारत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
गुरुवार को विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम चित्तरपुर, डूमरडीह तथा रवई में शिविर आयोजित हुआ। विधानसभा लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने शिविरों में पहुंचकर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी।
उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर आमजनों हेतु सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारी-कर्मचारियों को लोगों की सुविधा का ध्यान रख उन्हें शासकीय योजनाओं से जोड़कर त्वरित लाभ दिलाने कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा की और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने आस-पड़ोस, सगे-सम्बन्धियों को भी शिविर में आकर लाभ लेने प्रोत्साहित करें। शिविर में उन्होंने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, बी1 खसरा का भी वितरण किया।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन तकनीक द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। विधायक श्री मिंज ने ड्रोन प्रदर्शन का निरीक्षण किया तथा आवश्यक जानकारी ली तथा उपस्थित किसानों को इस तकनीक के उपयोग हेतु प्रेरित किया।