अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2024/अम्बिकापुरः लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इस कड़ी में शुक्रवार को शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, अंबिकापुर में संस्था की प्राचार्या श्रीमती वृत्ति सोनी द्वारा छात्राओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई।
प्राचार्या ने सभी छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया तथा मतदाता शपथ दिलाई।
उन्होंने शपथ लेने से पूर्व मतदान के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि हमें 7 मई 2024 को मतदान अवश्य करना है और अपने परिवार के सदस्यों, परिजनों, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, उन्हें मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर जिला साक्षरता मिशन के सदस्य श्री सुजीत जायसवाल ने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर एक वोट जरूरी है, मतदान की प्रक्रिया से ही लोकतंत्र और राष्ट्र मजबूत होता है।
इस दौरान महाविद्यालय के सह प्राध्यापक श्रीमती फगनी, श्रीमती दीप्ति व नैन्सी दास कुशवाहा एवं समस्त सहायक प्राध्यापक गण, प्रदर्शक गण एवं लाइवलीहुड परिसर के प्रशिक्षण गण एवं जिला साक्षरता मिशन से श्री नारायण भगत मौजूद रहे।