शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत जमुवाटांड के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में समापन कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई।
इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित जी, आदरणीय श्री एन. के. देवांगन सर प्राचार्य शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर, प्रो. अगस्टिन कुजूर सहायक प्राध्यापक शास. नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर, प्रो. ओमशरण शर्मा, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, शासकीय हाई स्कूल जमुवाटांड के प्राचार्य श्री देवब्रत प्रसाद सभी स्वयंसेविकाओं, हाई स्कूल के छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य श्री एन के देवांगन सर के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ब्लासियस एक्का के मार्गदर्शन में स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता एवं नशामुक्ति अभियान चला कर तथा विभिन्न गतिविधियों से ग्रामीण जनों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयं सेवक समाज को जागरूक कर एक नई दिशा दे सकते हैं। महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता सुश्री मंत्री पटेल द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के हाथों शिविरार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयं सेविका कु. कविता यादव एवं राफिया परवीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. अमरदीप एक्का, प्रो. ओमशरण शर्मा, ऋषिराज गुप्ता, अतिथि व्याख्याता सुश्री मंजरी पटेल, सुश्री गंगोत्री पैंकरा, हाई स्कूल जमुवाटांड के समस्त शिक्षक अन्य कर्मचारी गण की उपस्थिति रही।