सरगुजा टाइम —– समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आंतरिक गुणवत्ता आष्वासन प्रकोष्ठ एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में Viksit Bharat@2047 पर Emerging India and Global Scenario Issues and Challenges विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया।
प्रो. गुप्त ने वर्तमान भारत की चुनौतियों को बताते हुए इनसे निपटने के तरीकों पर चर्चा की। राष्ट्र के विकास एवं सषक्तिकरण में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता के महत्व को समझाते हुए स्रोतागण के प्रष्नों का समाधान भी किया। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि प्रो. अगस्टीन कुजूर शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर ने अपने आषीर्वचन में विकसित भारत के लक्ष्य एवं योजना पर सारगर्भित जानकारी साझा करते हुए भारत के युवाओं को राष्ट्र के विकास में तत्पर रहने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. योगेष राठौर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम के संरक्षक एवं अध्यक्ष, मुख्य वक्ता, विषिष्ट अतिथि, सहयोगी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. एन. के. सिंह शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी सहित शताधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।