अम्बिकापुर 13 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
अभियान अंतर्गत सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय एवं स्वीप सरगुजा के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने सभी युवा मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।
उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए मतदान अवश्य करें।
समापन कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री डी एस उइके, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के समन्वयक डॉ एस एन पांडेय,जेएसएस सरगुजा के डायरेक्टर एम सिद्दीकी, जिला परियोजना अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री गिरीश गुप्ता, एपीओ जिला पंचायत डॉ प्रशांत शर्मा उपस्थित थे।