अम्बिकापुर 16 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र – 01 सरगुजा हेतु सरगुजा जिले में मंगलवार को नाम निर्देशन के पांचवें दिन कुल 04 प्रत्याशियों ने 05 नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं 03 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं।
इन अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र-
नाम निर्देशन के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी श्री चिंतामणी महाराज ने दूसरा सेट नामांकन पत्र, बहुजन समाज पार्टी से श्री संजय कुमार ने 01 सेट नामांकन पत्र, बहुजन समाज पार्टी से श्री प्रकाश किस्पोट्टा ने 01 सेट नामांकन पत्र तथा निर्दलीय श्री प्रिंस अभिषेक कुजूर ने 02 सेट नामांकन पत्र दाखिल किया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/04/NAMAANKAN-FARM-2-300x200.jpeg)
इस तरह कुल 04 प्रत्याशियों ने 05 नामांकन पत्र दाखिल किए।
इन अभ्यर्थियों ने क्रय किए नामांकन पत्र-
नाम निर्देशन के पांचवें दिन कुल 03 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए।
जिसमें छत्तीसगढ़िया पार्टी से श्री रामाधार सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्री कांता मिंज एवं अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया से श्री सोखन राम ने नामांकन पत्र क्रय किया है।
इस तरह अब तक कुल 14 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फॉर्म क्रय किए गए हैं।