AMBIKAPUR : सरगुजा टाइम्स | अम्बिकापुर 02 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण किए जाने के पश्चात गुरुवार 2 नवम्बर को नाम निर्देशन वापसी का अंतिम दिन रहा। जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 03 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 44 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। इनमें ने 03 अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद कुल 41 अभ्यर्थी विधानसभा निर्वाचन में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिए, अर्थात 12 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर से 02 निर्दलीय प्रत्याशियों श्री प्रदीप अग्रवाल एवं श्री रामकुमार सिंह टेकाम ने नाम वापस लिए, अर्थात अब कुल 13 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से निर्दलीय प्रत्याशी श्री चक्रधर पैकरा ने नाम वापस लिया, अर्थात 16 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े। …………
मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप मैराथन दौड़ का आयोजन 09 नवंबर को
अम्बिकापुर 02 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के द्वारा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है तथा शपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम में 09 नवम्बर को मल्टीपरपज स्कूल से सुबह 08ः00 बजे स्वीप मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित यह मिनी मैराथन दौड़ मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर गुदरी चौक, जनपद कार्यालय रोड, मिशन हास्पिटल रोड से यूटर्न, साक्षरता मार्ग, चर्च के सामने चौक, जोड़ा पीपल, चौपाटी, आकाशवाणी चौक से होते हुए गांधी स्टेडियम पर समाप्त होगी।
प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग में आयोजित होगी, जिसमें दोनों वर्गों में दो आयुवर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। प्रथम आयु वर्ग में 45 वर्ष तक के तथा दूसरे में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रतिभागी होंगे। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, वहीं प्रत्येक श्रेणी में दो-दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।