Ambikapur : अम्बिकापुर 19 दिसम्बर 2023/ आमजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने तथा वंचित हितग्राहियों का पंजीयन कर तुरंत योजना से जोड़कर और योजना का लाभ प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। 18 दिसम्बर से शुरू हुई इस यात्रा से जनपद पंचायतों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहें हैं एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

