News Mainpart प्रभारी कलेक्टर श्री विश्वदीप ने कल शनिवार को मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने टेंट मुख्य मंच सहित अन्य स्थानों में टेंट-पंडाल लगाने के कार्य तीव्र गति से कराते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रारम्भ करने के साथ ही तैयारी में तेजी लाने के निर्देश दिए।
SURGUJA TIMES News Mainpart@ प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ महोत्सव स्थल सहित हेलीपेड व पार्किंग स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मेला स्थल पर निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय, पानी टंकी, हाई मास्ट लाइट का फाउंडेशन, गार्डन, जलाशय का सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाने तथा महोत्सव में यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल के आस-पास समतलीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए मशीन के साथ लेबर संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, सडीएम सीतापुर श्री रवि राही,एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती शिवानी जायसवाल सहित विभिन्न विभागों में जिला अधिकारी उपस्थित थे।