AMBIKAPUR : अंबिकापुर 20 अक्टूबर 2023/ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य 1 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो रहा है। यह कार्य 31 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। धान खरीदी तथा कस्टम मिलिंग की आवश्यक तैयारियों के संबंध अम्बिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री कुंदन ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को खरीदी से जुड़ी किसी तरह की समस्या या असुविधा ना हो, आप सभी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों को सुखद अनुभूति हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। समिती में पर्याप्त संख्या में बारदानों की व्यवस्था की जाए, सभी समिति संलग्न पीडीएस दुकानों से बारदाना का उठाव कर सुरक्षित भण्डारण कर लें। उन्होंने सभी समितियों में धान के तौल, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। चेकलिस्ट अनुसार फड़, कांटाबाट, कम्प्यूटर, आर्दतामापी यंत्र, ड्रेनेज, तारपोलिन, पीने के पानी की व्यवस्था, पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शन आदि की तैयारी पूर्ण कर ली जाए।
कलेक्टर ने समितिवार समीक्षा करते हुए समिति प्रबंधकों से बात की तथा आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने एवं उदासीन समिति प्रबंधकों को कड़ी फटकार लगाई और गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, किसी भी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।