Ambikapur News : सरगुजा टाइम्स | अम्बिकापुर 06 नवंबर 2023/ पॉलीटेक्निक कॉलेज में सोमवार को सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों की उपस्थिति में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया गया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने भी कमिश्निंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने स्वयं मशीनों को सेट करने की प्रक्रिया देखी और सेट बनाकर स्ट्रांग रूम में मतदान केन्द्र क्रमांक अनुसार व्यवस्थित रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने मतदान हेतु मशीनों की कमिश्निंग व सीलिंग कार्य को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ करने और सीलिंग के दौरान भिन्न-भिन्न पंजीयों का संधारण करना, बीयू नंबरिंग, पिंक पेपर जारी करने सहित मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति लेने के संबंध में निर्देशित किया।
साथ ही रेण्डमली मशीनों में मॉकपोल करने के भी निर्देश दिये।
बता दें कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान कार्य हेतु जिले में उपलब्ध ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का रेण्डमाईजेशन में विधानसभावार आबंटित कर अलग-अलग विधानसभा के लिए आबंटित करते हुए पॉलीटेक्निक कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जिसकी कमिश्निंग की गई है।
कमिश्निंग के बाद मतदान के लिए सील ईवीएम
विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा, अम्बिकापुर एवं सीतापुर के लिए निर्वाचन के दायित्व से जुड़े ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिश्निंग संबंधी कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
कमिश्निंग का कार्य मतदान से पहले का सबसे महत्वपूर्ण चरण है।
इस कार्य को करने के लिए पूरी तरह सजग और सर्तक रहना जरूरी है। कमिश्निंग के बाद मशीनों को मतदान के लिए तैयार किया जाता है, साथ ही इसे सील भी किया जाता है, ताकि किसी प्रकार की छेड़छाड़ की आशंका न रहे।