Sunday, July 13, 2025
30.9 C
Ambikāpur
Sunday, July 13, 2025

शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Must read

SUJEET SHARMA
SUJEET SHARMAhttp://surgujatimes.in
“Designation” .District Reporter (Editor) .From- AMBIKAPUR SURGUJA, CG.497001 .Whatsapp & Call +917974039584 
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार।
थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।

महिला सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही।

 AMBIKAPUR  प्रार्थिया दिनांक 19/04/25 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि नावानगर थाना दरिमा निवासी राकेश सारथी उर्फ सोनू प्रार्थिया कों शादी करने का झांसा देकर अपने घर ग्राम नावानगर में अपने साथ रखकर दिनांक 31/12/24 से 11/04/25 तक लगातार जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं, प्रार्थिया द्वारा आरोपी राकेश सारथी उर्फ़ सोनू कों शादी करने की बात बोलती थी तो आरोपी द्वारा प्रार्थिया कों गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करता था। दिनांक 10/04/25 को भी शाम करीब 06.00 बजे आरोपी राकेश सारथी प्रार्थिया से लड़ाई झगडा विवाद कर हाथ मुक्का से मारपीट किया है, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 54/25 धारा 69, 296, 315(3), 115(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 विवेचना पुलिस टीम द्वारा पीड़िता का कथन लेख कर मामले के आरोपी राकेश सारथी उर्फ सोनु का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कों पकड़कर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राकेश सारथी उर्फ़ सोनू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नावानगर थाना दरिमा का हों बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति कुजूर, आरक्षक जगेश्वर बघेल, निर्मल खलखो, रंजीत गुप्ता, जितेन्द्र लकड़ा, राज जायसवाल सक्रिय रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article