Friday, June 13, 2025
27.2 C
Ambikāpur
Friday, June 13, 2025

Bemetara Bank Fraud Case : किसानों के लाखों रुपये फर्जी तरीके से निकाला, धोखेबाज असिस्टेंट बैंक मैनेजर गिरफ्तार । पढ़े पूरी ख़बर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Bemetara Bank Fraud Case: बेमेतरा के आईडीबीआई बैंक के ग्राहक किसानों के खाते से 9 लाख 50 हजार रुपए का फर्जी तरीके से आहरण का मामला सामने आया है. बेमेतरा पुलिस ने फरार चल रहे आईडीबीआई बैंक के तत्कालीन सहायक प्रबंधक आरोपी ललित कुमार डेहरी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायलय में पेश किया है.

बेमेतरा : शहर में स्थित आईडीबीआई बैंक में साल 2018 के दौरान तत्कालीन सहायक प्रबंधक रहे ललित कुमार डेहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ललित कुमार डेहरी ने अपने 2018 के कार्यकाल के दौरान बैंक के ग्राहक किसानों के खाते से 9 लाख 50 हजार रुपए का फर्जी तरीके से निकाले थे. इसका खुलासा बैंक आडिट के दौरान हुआ था. जिसके बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में इसकी शिकायत की गई थी. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी ललित कुमार डेहरी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.

किसानों के लाखों रुपयों को फर्जी तरीके से निकाला …..

बेमेतरा पुलिस के मुताबिक, “आईडीबीआई बैंक भिलाई के उपमहाप्रबंधक विकास भारती ने थाने में रिपोर्ट कराई कि 25 अक्टूबर 2018 से 18 दिसंबर 2018 तक अपने पदस्थापना के दौरान आईडीबीआई बैंक शाखा बेमेतरा के तत्कालीन सहायक प्रबंधक ललित कुमार डेहरी ने बैंक फ्रॉड किया है. ललित कुमार डेहरी ने बैंके के ग्राहक किसानों के खाते से फर्जी तरीके से 9 लाख 50 हजार रुपए का आहरण किया था. इस मामले का खुलासा बैंक के आडिट रिपोर्ट में हुई.

प्रकरण में डांच के दौरान आरोपी ललित कुमार डेहरी से पूछताछ करने पर पता चला कि अपने स्वयं के आईडी से बिना कोई वाउचर और बिना विड्राल फार्म के किसानों के केसीसी खातों से कुल 9 लाख 50 हजार का आहरण कर धोखाधड़ी किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है.” – मनोज कुमार तिर्की, SDOP, बेमेतरा

आरोपी को गिरफ्तार के भेजा जेल….

आरोपी ललित कुमार डेहरी जिला झारसुगुडा ओडिशा का मूल निवासी है, जो वर्तमान में न्यू चंगोराभांठा रायपुर में रहता था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409, 420 के तहत केस दर्ज किया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है.

- Advertisement -

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सरगुजा संभाग के जिला स्तरीय अधिकारी कार्यशाला में हुए शामिल

अम्बिकापुर 06 जून 2025/ जिला पंचायत सभाकक्ष में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों का एक दिवसीय...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article