Monday, July 7, 2025
23.6 C
Ambikāpur
Monday, July 7, 2025

CGNews:फर्जी तरीके से लेआउट कर विधायक मद की राशि आहरण करने के मामले बलरामपुर कलेक्टर से शिकायत बाद भी अब तक जाँच व कार्यवाही नहीं

Must read

SADDAM KHAN
SADDAM KHANhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation” .District reporter .From-Kusmi Balrampur C.G.497224 .Whatsapp & Call +917049202014
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सद्दाम खान – सरगुजा टाइम्स /कुसमी

फर्जी तरीके से लेआउट कर विधायक मद की राशि आहरण करने के मामले बलरामपुर कलेक्टर से शिकायत बाद भी अब तक जाँच व कार्यवाही नहीं

एसडीएम कार्यालय घेराव की तैयारी

कुसमी, 20 जुलाई। राज विद्या केंद्र ग्राम पंचायत कंजिया द्वारा विते महीने बलरामपुर कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया था. की सामरी विधानसभा विधायक चिंतामणि सिंह के विधायक प्रतिनिधि व मंडी अध्यक्ष द्वारा छल पूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर अग्रिम राशि निकाली गई हैं. मामलें में आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं होने पर कमिश्नर सरगुजा संभाग व कलेक्टर बलरामपुर के नाम कुसमी एसडीएम कार्यालय में पुनः ज्ञापन सौपा कर कार्यवाही किए जाने मांग की गई हैं. तथा प्रतिलिपि कुसमी थाना को दी हैं।

दिए गए ज्ञापन में बताया गया हैं की विधायक निधि कि राशि विधायक प्रतिनिधि व मंडी अध्यक्ष कुसमी द्वारा जनसहयोग से बनाए गए बैठक हाल को सामुदायिक भवन का नामकरण देकर फर्जी तरीके से नया कार्य बताकर कर छल पूर्वक अग्रिम राशि निकाल कर फर्जीवाडा किया गया हैं. जिस मामलें में अब तक जाँच नहीं हुवा हैं तथा दोषियों पर कार्यवाही भी नहीं की गई हैं.

ReadMore: Chhattisgarh: रमन सिंह के ट्वीट पर CM भूपेश बघेल बोले- ‘very good-very good’, आखिर ऐसा क्या हुआ?

ज्ञापन में विस्तार से उल्लेखित किया गया हैं की कुसमी अनुभाग के जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया स्थित राज विद्या केंद्र के अनुवाइयो/सदस्यो द्वारा दिनांक 21 जून 2023 को विधायक चिंतामणि महराज के विधायक निधि कि राशि विधायक प्रतिनिधि व मंडी अध्यक्ष कुसमी द्वारा पूर्व से बन रहें निर्माणाधीन बैठक हाल को सामुदायिक भवन का नामकरण देकर फर्जी तरीके से नया कार्य बताकर कर छल पूर्वक अग्रिम राशि गबन किये जाने से संदर्भित प्रतिवेदन दिए जाने के बाद आज दिनांक प्रयत्न तक मामलें के दोषियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से उन्हें परेशानिया उत्पन्न हों रहीं हैं. उन्होने ने उक्तजनों ने नाम सौपे गए ज्ञापन में आगे बताया हैं की मामलें की शिकायत करने के बाद से विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम व मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम द्वारा प्रचारित किया जा रहा हैं की विधायक के द्वारा सभी उच्च अधिकारीयों से बात कर मामलें को दबाने कह दिया गया हैं. तथा जो लोग भी शिकायत में शामिल हैं उसे देख लिये जाने का धमकी पूर्वक संदेश व झूठे मामलें में फ़साने की बात कहीं जा रहीं हैं। 18 जुलाई 2023 मंगलवार को दिन में करीब 10 से 11 बजे राज विद्या केंद्र के पास कुम्हार पारा में राशिद आलम व बालेश्वर राम आये और कहने लगे इस बार गलती हों गया हैं. अपना शिकायत वापस लें लीजिए. वैसे भी आपलोग केवल परेशान होंगे, हमलोग का कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। यदि शिकायत वापस नहीं लिए तो राज विद्या केंद्र के नाम से स्वीकृति हुई राशि हमलोग निरस्त करा देंगे।

समयसीमा पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

राज विद्या केंद्र के सदस्यों ने ज्ञापन में यहीं भी उल्लेख किया गया की उक्त भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के द्वारा शिकायत वापिस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा हैं। मामलें में अभी तक जाँच नहीं होने से शासन – प्रशासन से राज विद्या केंद्र के लोगों का विश्वास उठता जा रहा हैं। जिस कारण उक्तजनों ने निवेदन किया हैं की मामलें की जल्द से जल्द जाँच करा कर दोषियों पर कार्यवाही करते हुवें स्वीकृत राशि राज विद्या केंद्र को दिलाई जाए। तथा चेतावनी दी हैं की उन्हें कार्यवाही नहीं होने पर मजबूर होकर 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को कुसमी एसडीएम कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन पर ठहराया हैं।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article