Priyanka Gandhi in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस के आम अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. प्रियंका गांधी
सरगुजा टाईम्स Raipur- महासम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंचीं। प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी सड़क को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया। ऐसा स्वागत देखकर प्रियंका गांधी गदगद हो गईं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी के स्वागत में रोड शो भी किया गया.
प्रियंका गांधी ने काका यानी सीएम भूपेश बघेल के स्वागत के अंदाज को देखने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा किबहुत ही खूबसूरत तरीके से और प्यार से इस तरह से स्वागत कर मुझे बहुत खुशी हो रही है. उधर, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गजब का उत्साह है, छत्तीसगढ़ के सभी युवक-युवतियां आपका स्वागत करने आए हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के लिए सत्र का दूसरा दिन काफी अहम है. एक तरफ आज सोनिया गांधी कांग्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी तो दूसरी तरफ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह साढ़े 11 बजे के करीब अधिवेशन में आए नेताओं को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के कार्यक्रम सुबह करीब 9:50 बजे शुरू होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद औपचारिक कार्यक्रम के बाद वह सुबह साढ़े दस बजे के करीब कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।