Saturday, July 12, 2025
28.8 C
Ambikāpur
Saturday, July 12, 2025

CGNews : नाबालिग सहित चार नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी रकम, मोबाइल व विस्फोटक सामाग्री जब्त पड़े पूरी खबर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

दंतेवाड़ा। CG Crime जिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। चारों माओवादी पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक सामाग्री, मोबाइल, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। ये कार्रवाई दन्तेवाड़ा रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ विकास कठेरिया के निर्देश पर एसपी गौरव राय, सीआरपीएफ कमाण्डेड सुरेन्द्र सिंह, एएसपी आरके बर्मन के नेतृत्व में की गई है।

बता दें कि थाना दन्तेवाड़ा पुलिस को अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन करने की सूचना मिली थी। जिस पर जिला बल व सीआरपीएफ 231 बटालियन के बल के साथ पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हुई। बस स्टैण्ड के अंदर 4 संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में ट्राली बैग तथा उसी के साथ खडे़ 3 अन्य व्यक्तियों के पीठ में पीठ्ठू बैग रखे थे। पुलिस बल के द्वारा चारों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। पकड़े गए आरोपियों में सुभाष कुमार कड़ती 21 वर्ष, निवासी डेगमेटा फुलगट्टा भैरमगढ़, मनोज कुमार ओयाम 18 वर्ष निवासी बेचापाल, रमेश कुमार ओयाम 18 वर्ष निवासी बेचापाल व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

चारों संदेहियों की तलाशी ली गई जिसमें सुभाष कुमार कड़ती के कब्जे से मोबाईल एवं अपने पास रखे काला रंग के ट्राली बैग से 3 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 1 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। मनोज कुमार ओयाम के कब्जे से मोबाईल, नकद 21,350 रूपयें एवं अपने पास रखे पिठ्ठू बैग से 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान, रमेश ओयाम के कब्जे से मोबाईल, नकद 35,650 रूपये, पास रखे काला रंग के बैग में 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 1 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान, विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 1 नग मोबाईल, नगद 27,000 रूपये एवं पास रखे पिठ्ठू बैग से 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला।

पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ करने पर रमेश कुमार ओयाम ने बेचापाल पंचायत का मिलिषिया सदस्य, माओवादी मनोज ओयाम ने बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य का एवं सुभाष कडती मिरतुर डेगमेटा डीकेएमएस सदस्य होना बताये, तथा सभी लगभग 2-3 वर्षाे से नक्सल माओवादी संगठन में कार्य करना बताये एवं पास में रखे कुल 25 किलो विस्फोटक सामाग्री से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के नियत से हैदराबाद से लेकर आये थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article