सद्दाम खान सरगुजा टाइम्स /कुसमी :बॉक्साइट ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत को अंजाम देने वाले, ट्रक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ धरदबोचा
ज्ञात हो की दिनांक 12/7/23 को रात्रि करीब 10 बजे के आस पास कुसमी से अंबिकापुर मार्ग में जनपद कार्यालय कुसमी के पास अज्ञात ट्रक द्वारा ठोकर मारने से 40 वर्षीय युवक मृतक अजय दुबे निवासी जोधपुर चांदो की मौके पर ही मौत हो गई थी, मौत किस वाहन से हुई इसका पता नहीं लगने के कारण कुसमी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवम आम नागरिक द्वारा हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए कुसमी अनुविभागीय को अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसके चलते संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द बाई-पास सड़क कंजिया रोड तरफ से भरी बॉक्साइट वाहन एवम खाली वाहन का आवागमन कराने का आम नागरिक सहित जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया। तथा जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाने की बात कहते हुए, अज्ञात ठोकर मारने वाले ट्रक को पकड़ने की बात कही गई थी । जिसपर तत्परता दिखाते हुए कुसमी के जनप्रतिनिधि गण ब्यापारिक बंधुओ के सहयोग सहित बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना प्रभारी कोमल तिग्गा द्वारा टीम गठित कर टाटीझरिया कांटा घर के पास से वाहन क्रमांक सी.जी 15, डी. जेड 5104 को पकड़ कर दिनांक 17/07/23 को वाहन को कुसमी थाना लाया गया। तथा वाहन चालक से गहन पूछ-ताछ करने पर वाहन चालक रमेश नगेशिया, पिता जय नारायण नगेशिया,उम्र 30 वर्ष ग्राम पुरान पानी, डुमरखोली द्वारा अपना गुनाह करना कबुल किया गया। तथा इसके द्वारा बताया गया की मेरे इसी बाक्साइड वाहन से टक्कर लग जाने के कारण मृतक अजय दुबे की मौत हुई है।

यह वाहन आरेश कुमार यादव पिता सुरेश यादव, ग्राम पंचायत टाटीझरिया विरहोर पाठ जो की बीकेबी ट्रांसपोर्ट बॉक्साइट कंपनी में ट्रक का रजिस्ट्रेशन होना बताया गया, वाहन क्रमांक सी.जी 15 डी. जेड 5104 से दुर्घटना होना बताया गया। जिसपर कुसमी पुलिस द्वारा लिखित रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 17/07/23 को के तहत अपराध दर्ज करते हुए धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर वाहन चालक को हिरासतमें लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।