सरगुजा टाइम्स : बलरामपुर जिले का पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम बेसन कोडोदिपा में एक अज्ञात महिला की लाश मिली है !
महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है गुलाबी सलवार सूट पहनी हुई है आज दिनांक 3 .9 .2023 को ग्रामीणों द्वारा थाना पस्ता को सूचना मिला थाना प्रभारी जयप्रकाश कुजूर अपने सहयोगी के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है
क्या था मामला ।
जांच के बाद मामले का पता चला की रेप करने के बाद हत्या संदेह जताई जा रही है आपको बता दें कि इस मामले कि जांच फोरेंसिक टीम अंबिकापुर कर रही है।।।