Saturday, July 5, 2025
23.5 C
Ambikāpur
Saturday, July 5, 2025

Jashpur News:- अंग्रेजी शराब तस्कर समेत किराना दुकान में गांजा विक्रय करने वाले कुल 2 आरोपी गिरफ्तार…. पढ़िए पूरी खबर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जशपुर:– जशपुर जिले के पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल हुई है अंग्रेजी शराब कि तस्करी करने वाले एक आरोपीय समय तो अपने किराने की दुकान में गांजा की विक्रय करने वाले दो आरोपियों को आज जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

आपको बता दें दिनांक 10.08.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सिरिमकेला दुलदुला निवासी नन्दकिशोर गुप्ता को अपने स्कूटी वाहन के माध्यम से झारखंड राज्य का शराब तस्करी करना एवं कांसाबेल निवासी शिवशंकर साहू द्वारा किराना दुकान में गांजा रखकर विक्रय करने की सूचना मिलने पर विशेष पुलिस टीम गठित कर दोनों प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

See now…….

 पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.08.2024 को सिरिमकेला निवासी नंदकिशोर गुप्ता झारखंड की ओर से पीला रंग के स्कूटी वाहन क्र. CG 14 MQ 1253 के माध्यम से बोरी में भारी मात्रा में शराब भरकर दुलदुला की ओर आने की सूचना मिलने पर निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में कोरना मेन रोड में नाकाबंदी की गई, इस दौरान कुछ देर बाद एक व्यक्ति पीला रंग के स्कूटी क्र. CG14 MQ 1253 में सवार होकर आया,

जो पुलिस को देखकर स्कूटी वाहन में ग्राम कोरना बस्ती की ओर भागने लगा, जिसे स्टाॅफ द्वारा पकड़कर अभिरक्षा में लिया एवं उसके पास रखे बोरा को तलाषी लेने पर कुल 11 नग 375 एम.एल. क्षमता वाली अंग्रेजी शराब मेकडाॅवल नं. 1 एवं कुल 13 नग 500 एम.एल. वाली गाॅडफादर बीयर कुल शराब 10 लीटर 625 एम.एल. कीमती 5560 रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी कीमती 35 हजार रू. मिलने पर जप्त किया गया। पूछताछ में नंदकिशोर गुप्ता ने उक्त शराब को झारखंड से तस्करी कर दुलदुला क्षेत्र में खपाने के उद्देष्य से लाना बताया। आरोपी नंदकिशोर गुप्ता उम्र 27 साल निवासी सिरिमकेला थाना दुलदुला का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 10.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, आर. 619 मनोहर तिर्की, आर. 515 अषोक कंसारी, आर. 506 आनंद खाखा, आर. 687 अलेक्सियुस तिग्गा का योगदान रहा है।

दूसरे प्रकरण में थाना कांसाबेल द्वारा दिनांक 10.08.2024 को शिवशंकर साहू द्वारा दीनपालिका स्कूल के सामने अपने किराना दुकान भण्डार में भारी मात्रा में गांजा को बिक्री हेतु रखने की सूचना मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंज राजपूत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर किराना दुकान भंडार में जाकर दबिश देने पर प्लास्टिक बोरा में रखा मादक पदार्थ गांजा 05 किलो 960 ग्राम कीमती 36 हजार रू. का मिलने पर जप्त करते हुये प्रकरण के आरोपी शिवशंकर साहू को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया। आरोपी शिवशंकर साहू उम्र 32 साल निवासी कांसाबेल दीनपालिका स्कूल के सामने का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 10.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कांसाबेल से निरीक्षक गौरव पांडे, स.उ.नि. नीता कुर्रे, आर. 394 अषोक एक्का, म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा, सै. 41 जोगेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- “जिले के सभी थाना एवं चैकी प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की षिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मुझे देवें, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article