Friday, June 13, 2025
27.2 C
Ambikāpur
Friday, June 13, 2025

News: धान खरीदी केंद्रों में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव,मिली बेहतर व्यवस्था

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Ambikapur News: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को राजधानी रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे ।

अंबिकापुर(SURGUJA TIMES)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को राजधानी रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र से लखनपुर क्षेत्र के नीमहा, गुमगरा,लहपटरा के धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया। यहां किसानों से मुलाकात कर बातचीत की। सभी जगह धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था मिली। कहीं भी बारदाना की कमी सामने आई और न ही खरीदी में किसी तरह की गड़बड़ी मिली। स्वास्थ्य मंत्री ने धान खरीदी व्यवस्था को लेकर प्रसन्नता भी जाहिर की और किसानों से कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार धान खरीदी को बेहतर बनाया है।आप सभी को किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही यह हम सब की सफलता है।

उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर समिति व खरीदी केंद्र खुल जाने से किसानों को धान बेचने में दिक्कत नहीं आ रही है। अपने गांव के आस-पास ही किसान कम परिवहन खर्च देकर धान की बिक्री आसानी से कर रहे हैं।कुछ स्थानों पर डीओ न कटने से उठाव न होने की जानकारी आई है। इसको लेकर कलेक्टर को स्वास्थ्य मंत्री ने सूचित कर दिया है ताकि निर्बाध रूप से उठा हो। समिति में धान की बोरियों का अत्यधिक भंडारण न हो।

जोनल मीटिंग में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लखनपुर क्षेत्र के गुमगरा में आयोजित भेंट,मुलाकात कार्यक्रम में

पांच गांव के जोनल मीटिंग में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही कुछ समस्याओं का निराकरण किया। अलग-अलग गांव से पहुंचे बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ महिलाओं से स्वास्थ्य मंत्री ने बातचीत की। उनकी छोटी-छोटी समस्याएं सुनी। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से भी अलग से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुनकर निराकरण करने कहा है। इस मीटिंग में गुमगरा, कटकोना, परसोडीकला,गुमगरा खुर्द के ग्रामीण व कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी भी यहां मौजूद रहे।कुछ गांव के ग्रामीणों ने इस बार अत्यधिक बिजली बिल आने की जानकारी दी। एक गांव में बिजली गुल हो जाने से पेयजल की समस्या खड़ी हो जाने की जानकारी भी मिली।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जल जीवन मिशन का काम इस क्षेत्र में जल्द से जल्द शुरू हो तभी ग्रामीणों को बेहतर पेयजल की सुविधा मिल पाएगी।

घुनघुट्टा की बाईं नहर के अंतिम गांव में नहीं पहुंचता पानी-

घुनघुट्टा जलाशय के बाईं नाहर के अंतिम छोर का गांव परसोडीकला तक पानी न पहुंचने की ग्रामीण ने जानकारी दी।ग्रामीणों का कहना था जिस तरह दाईं नहर के अंतिम गांव तक पानी पहुंचाने का काम हुआ है वैसे ही इस नहर की भी मरम्मत हो और अंतिम छोर तक पानी पहुंचना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि इस नहर को भी व्यवस्थित करेंगे ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके। ग्रामीणों ने सूरजपुर की तरफ जाने वाली सड़क की खस्ता हालत की भी जानकारी दी और स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि सड़क का निर्माण भी होना चाहिए ताकि आवागमन आसान हो सके।

- Advertisement -

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सरगुजा संभाग के जिला स्तरीय अधिकारी कार्यशाला में हुए शामिल

अम्बिकापुर 06 जून 2025/ जिला पंचायत सभाकक्ष में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों का एक दिवसीय...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article