Crime News: गिरोह में शामिल दो आरोपित नाबालिग, 13 बाइक बरामद, आरोपित अब तक 25 बाइक चुरा चुके हैं, कुछ गुजरात में भी बेची।
Indor mp News: इंदौर पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। ये पलक झपकते ही महंगी बाइक चुरा लेते थे। चोरी की बाइक से राहगीरों के मोबाइल फोन लूटे जाते थे। चोरी की बाइक सस्ते दामों पर गुजरात में बेच देते थे। जो बाइक नहीं बिकती थी, उसके पुर्जे कटवाकर कबाड़ियों को बेच दिए जाते थे। अभी तक 13 गाड़ियां बरामद हो चुकी हैं।
डीसीपी जोन-4 आरके सिंह के मुताबिक, प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा के लिए पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग कर रही थी। बाहरी और सघन बस्ती वाले क्षेत्रों में सादे कपड़ों में जवान तैनात किए गए थे। सोमवार को पुलिस के हत्थे वाहन चोर गिरोह के सदस्य मनोज पुत्र हरिनारायण निवासी जयनगर पीथमपुर, करण पुत्र संतोष निवासी कोसमोस सिटी किशनगंज, विकास उर्फ निरंजन उर्फ अंग्रेज पुत्र अरुण तिवारी निवासी मानतारा पीथमपुर लगे। आरोपित जिस बाइक पर घूम रहे थे, वह चोरी की निकली।
25 से ज्यादा गाड़ियां चुराई
पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि वे मैकेनिक हैं और इंदौर के विभिन्न इलाकों से महंगी बाइक चुराते हैं। गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपित अभी तक 25 से ज्यादा गाड़ियां चुरा चुके हैं। भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, ज्यादातर गाड़ियां स्पोर्ट्स बाइक हैं। चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं रखते थे। उससे स्कूल और होस्टल क्षेत्र से मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने अभी तक 13 बाइक और 10 फोन जब्त कर लिए है।