(SURGUJA TIMES)। अंबिकापुर_न्यूज़ – गांवों में ट्रैक्टर चलाने वाले नौसिखिए वाहन चालक इन दिनों शहर मेंे आकर लक्जरी वाहनों को चलाने का काम कर रहे हैं। वाहन चालन में दक्षता नहीं होने और बेहिसाब गति के कारण लगातार दुर्घटना भी हो रही हैं। तेज गति से दौड़ने वाली पिकअप वाहन की स्टीयरिंग ये नौसिखिए चालक संभाल रहे हैं। हाल ही में सूरजपुर जिले मेें पिछले बरात लेकर लौट रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर उलट गई। इस गंभीर दुर्घटना में दो लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस दुर्घटना के पीछे वाहन की तेज गति बताई गई। उत्तर छत्तीसगढ़ में अप्रशिक्षित वाहन चालकों की बाढ़ सी आ गई है। गांव में ट्रैक्टर चलाने वाले युवा शहर में आकर सीधे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली पिकअप, लग्जरी वाहनों की स्टीयरिंग पकड़ वाहन दौड़ा रहे हैं। इससे सड़क पर खतरा और बढ़ गया है। शहर की सड़कें हों या फिर ग्रामीण क्षेत्र की अकुशल चालकों के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग और राजकीय राजमार्ग में अनाड़ी चालकों की कारण कई गंभीर दुर्घटना हो चुकी है। इससे जानमाल का नुकसान हो रहा है, ऐसे चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए प्रस्ताव भी परिवहन विभाग को भेजे जा रहे हैं लेकिन हर वर्ष जारी हो रहे लाइसेंस की तुलना में निलंबित होने वाले लाइसेंस की संख्या काफी कम है।
गंभीर दुर्घटना के ये हैं कारण-
01 वाहनों की अनियंत्रित गति
02 अप्रशिक्षित वाहन चालक
03 लंबी दूरी तय करने से आई थकावट
04 खस्ताहाल सड़क व कंडम वाहन
05 नशीले पदार्थ का सेवन कर चालन
06 यातायात नियमों का पालन न करना