Sunday, July 13, 2025
30.8 C
Ambikāpur
Sunday, July 13, 2025

Tech news:बलेनो नहीं पसंद तो आंख बंद कर ले आएं ये कार, कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू, स्पेस भी ज्यादा और माइलेज 28 Kmpl के पार

Must read

SURESH GAIN
SURESH GAINhttp://www.surgujatimes.in/
"Designation'' .Chief Editor & .District reporter .From-Ambikapur Surguja C.G.497001 .Whatsapp & Call Mo.070002-54103
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Maruti Baleno Optional Car: कार किफायती हो या महंगी, इंडियन मार्केट में अब एक कार के टक्कर में कई ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं. इससे ग्राहकों को एक कार के बदले दूसरी कारें चुनने के कई विकल्प मिलते हैं. अब अगर आपको कोई कार फीचर्स, इंजन पॉवर या सेफ्टी के मामले में पसंद न आए तो आप उतनी ही कीमत में कई दूसरी कार खरीद सकते हैं.

मारुति बलेनो काफी समय से भारत की बेस्ट सेलिंग कार रही है

कई लोगों को ये बलेनो सेफ्टी या कई अन्य वजह से पसंद नहीं आती और वे इस कार का दूसरा विकल्प तलाशते हैं.

बलेनों के प्राइस में कई जादा सेफ़्ट्री के साथ कौन सी गाड़ी है ओ

मारुति बलेनो की कीमत 6.6 लाख रुपये से शुरू होकर करीब 10 लाख रुपए तक जाती है. आज हम आपको इस प्राइस रेंज में मिलने वाली एक दूसरी कार के बारे में बताएंगे जिसे आप बलेनो के जगह पर खरीद सकते हैं. यह कार डिजाइन, स्पेस और माइलेज के मामले में बलेनो से बेहतर है और कीमत इतनी है कि ये बलेनो के ही बजट में आपको मिल जाएगी.

हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. फ्रोंक्स मारुति बलेनो के डिजाइन पर आधारित क्रॉसओवर एसयूवी है जिसका साइज बलेनो की तुलना में बड़ा रखा गया है. इसके केबिन में बलेनो से ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट मिलता है. फ्रोंक्स एक किलो सीएनजी में 28.51 की माइलेज देती है. वहीं पेट्रोल में इसकी माइलेज 22.89kmpl है.

माईलेज और सेफ़्टी का बाप

इंजन और परफॉर्मेंस: फ्रोंक्स को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/148Nm) और बलेनो से लिया गया 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल यूनिट (90PS/113Nm) शामिल है. पहले इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि दूसरे इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबाॅक्स का विकल्प मिलता है.

कितनी वेरिएंट है इस गाड़ी की और क्या है कीमत?

कितनी है कीमत: फ्रोंक्स को कुल चार वैरिएंट- Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha में उपलब्ध किया गया है. कंपनी इसे तीन डुअल टोन रंग और सात मोनोटोन रंगों में पेश कर रही है. मारुति फ्रोंक्स को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Surguja Times ……

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article