Surguja times ——— समृद्ध मंडल Balrampur news
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले वासियों को दी नव वर्ष की बधाई
बलरामपुर, 31दिसंबर 2023/कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले वासियों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने नववर्ष के अवसर पर संपूर्ण जिले के लिए मंगलकामना करते हुए जिले के सभी लोगों के जीवन में सुख समृद्वि , सद्भाव,शांति, विकास और खुशहाली की कामना की है।कलेक्टर ने अपने सन्देश में नववर्ष पर सभी से देश , छत्तीसगढ़ राज्य व जिले को विकसित और समृद्ध बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है उन्होंने जिले के मेहनतकस किसानों, मजदूरो,ग्रामीणों, श्रमिकों, साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं , छात्र-छात्राओं, कलाकारों और मीडिया के प्रतिनिधियो सहित समाज की सभी वर्ग के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रकट की है।