सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन

कुसमी/सद्दाम खान : बलरामपुर जिला मुख्यालय में सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. बारिश के मौसम में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं. बारिश में खराब सड़क की मरम्मत कराने की मांग करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर धान का रोपा लगा दिया। जिले के कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ सहित बड़े अधिकारी इसी रास्ते से जिला कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस खस्ताहाल सड़क की तरफ नहीं जाने से लोगों में आक्रोश का माहौल बन रहा है, जिला अस्पताल चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक कीचड़ और गड्ढों से लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन अब तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है।

बलरामपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 343 बलरामपुर जिला मुख्यालय से होकर गुजरती है, यह सड़क छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ती है, इस सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है। सड़क की मरम्मत न होने पर नाराजगी जताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता की समस्याओं से अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है।