Surguja times —*—— Balrampur news

सेवानिवृत्त हुए एसडीओपी रामानुजगंज श्री नारद सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।
श्री नारद सूर्यवंशी ने 37 वर्ष 05 दिन तक दी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं।
एसडीओपी रामानुजगंज के रूप में वर्ष 2021 से जिले में थे पदस्थ बलरामपुर।
पुलिस विभाग में एसडीओपी रामानुजगंज के रूप में पदस्थ श्री नारद सूर्यवंशी ने 37 वर्ष 05 दिन तक लगातार अपनी सेवा देकर दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को सेवानिवृत्त हुये। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (भापुसे) के द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में स्थित ऑफिसर मेस में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ श्री सूर्यवंशी को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए अधिकारी के परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे एसडीओपी श्री नारद सूर्यवंशी ने पुलिस विभाग में लम्बी अवधि तक अपनी सेवाएं दी है इस दौरान बलरामपुर सहित अन्य जिले में बेहतर कार्य सम्पादित किया गया है श्री सूर्यवंशी सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, कर्तव्यों का निर्वहन उत्कृष्ट तरीके से करते हुए आमजनों की सेवा की। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे श्री नारद सूर्यवंशी पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
*समारोह में सेवानिवृत्त एसडीओपी रामानुजगंज श्री नारद सूर्यवंशी ने पुलिस विभाग में दी गई अपनी सेवा के अनुभवों के बारे में बताया।*
*विदाई समारोह के दौरान जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी समस्त थाना चौकी प्रभारी रक्षित निरीक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।