सरगुजा टाईम —- समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
चांदो चौक एवं सप्ताहिक बाजार बलरामपुर मे आमजन को दी गई यातायात संबंधी जानकारी।
आज दिनाक 17/01/2024 को 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चांदो चौक बलरामपुर एवं सप्ताहिक बाजार बलरामपुर मे हाईवे पेट्रोलिंग और यातायात स्टॉफ द्वारा पॉम्पलेट बांटकर आमजन को यातायात के नियमों के सम्बन्ध मे आवश्यक जानकारी दिया गया ।
साथ हि गुडसेमेरिटन योजना के तहत सडक सुरक्षा मितान् बनकर घायल व्यक्तियों की मदद करने एवं सहयोग करने को कहा गया।
साथ हि आम नागरिकों से अपील किया गया कि बिना हेलमेट, शराब का सेवन कर, बिना सीट बेल्ट लगये वाहन न चलाने कि नसीहत दी गयी । और यातायात के नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरे को भी प्रेरित करे ।
उक्त कार्यक्रम में स उ नि अनिल दुबे प्र आ गोविंद राम राठिया, अमित मिंज और शर्मा मिंज एवम आम जन उपस्थित रहे।