सुरगुजा टाईम — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
जिलास्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी कुल 20 वॉलीबॉल टीमों के बीच मुकाबला कराया गया

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी कुल 20 वॉलीबॉल टीमों के बीच मुकाबला कराया गया। दूसरे दिन होने वाले वॉलीबॉल मैच में सराइडीह, कुसमी, गिरवानी, पटेवा, फतेहपुर, राजपुर, आरा, कंजिया एकलव्य स्कूल कुसमी, खजूरी, मधुगिरी, सिहार, शंकरगढ़, सामरी, रघुनाथनगर, बलंगी, बडोली, बरियों, वाडरफनगर एवम् कर्मडीहा की टीमों के बीच कड़े एवं रोमांचक मुकाबले देखने को मिले मैच के दौरान दर्शकों के द्वारा तालियां बजाकर खिलाड़ियों का लगातार उत्साहवर्धन किया गया।
*ज्ञात हो कि रक्षित केंद्र बलरामपुर के आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले एवं दूसरे दिन अपने सभी राउंड के मैच को जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में पूल 1 में धनगांव (तातापानी) एवम् सीहार (शंकरगढ़) के बीच तथा दूसरा मैच कंचननगर एवम् रघुनाथनगर के बीच दिनांक 27 फरवरी को सुबह 10 बजे रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में खेला जाएगा।