सुरगुजा टाईम —– समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
स्वामी आत्मानंद स्कूली छात्र छात्रों को दी गई यातायात संबंधी जानकारी।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र/छात्राओ से यातायात नियमो के विषय में पूछे गए सवाल
आज दिनाक 16/01/2024 को 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद रामाजुनगंज के छात्रों को तातापानी मेला महोत्सव के यातायात स्टॉल में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत एसडीओपी रामानुजगंज मो याकूब मेमन एवम यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन द्वारा यातायात नियमों एवम संकेतो के साथ साथ यातायात उपकरणों के विषय में सवाल पूछे गए जिसमे सही जवाब देने वाले छात्रों को 500- 500 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
पुरस्कार पाने वाले छात्रों में दीपअक्षर,रिया मंडल ,लक्ष्मी नारायण,अंकिता यादव ,देवानंद एवम प्रियांशी पांडे शामिल है। जिन्होंने यातायात संबंधित सारे सवालों के सही जवाब दिए एवम यातायात नियमो का पालन करने का संकल्प लिया। साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को गुडसेमेरिटन योजना के तहत घायल व्यक्तियों की मदद करने एवं सहयोग करने को कहा गया।
छात्रों को साईबर क्राईम, पाॅक्सो एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति एप्प एवं गुड-टच, बैड-टच की जानकारी दि गई।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर , एसडीओपी रामानुजगंज मो याकूब मेमन, यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन सहित स्कूली छात्र/छात्राए एवम आम जन उपस्थित रहे।