बलरामपुर जिले के विजयनगर चौकी प्रभारी का अभद्र भाषा का प्रयोग करने का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है,व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग की जा रही है,यह ऑडियो क्लिक विजयनगर चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह का बताया जा रहा है,चौकी प्रभारी पर अब कार्रवाई करने की मांग उठ रहा है,बताया जा रहा है एक महिला बैल लेकर जा रहा थी इस समय अश्वनी कुमार सिंह चौकी प्रभारी भड़क गए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, और आडियो क्लिप बनाकर किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है,पूरा मामला बलरामपुर जिले का विजयनगर चौकी बताया जा रहा है,हालाकी वायरल ऑडियो का आवाज़ न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है,
“Surguja Times” is an online Hindi news platform based in Ambikapur, Raipur, India, that provides regional news updates on politics, technology, and local events, particularly for the Surguja division of Chhattisgarh.